Home राजस्थान रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार , गंभीर धाराओं में...

रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार , गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

jaipur-news

Jaipur News : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बांसवाड़ा इकाई ने कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी प्रभुलाल पारगी को सोलह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि, एसीबी बांसवाड़ा को शिकायत मिली थी कि परिवादी के पिता अटल सेवा केंद्र भापोर में ठेके के माध्यम से सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पिछले पाँच माह से वेतन नहीं मिला है।

रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार     

बता दें, वेतन बिल बनाने के बदले में ग्राम विकास अधिकारी प्रभुलाल पारगी द्वारा 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी और परिवादी को परेशान किया जा रहा था। शिकायत के आधार पर 20 जनवरी को रिश्वत मांग का सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोपित 20 हजार रुपये लेने को सहमत हुआ और सत्यापन के दौरान चार हजार रुपये ले भी लिए।

ये भी पढ़ें: कौन है वह शख्स जिसके PM Modi ने 3 बार छुए पैर ? क्यों है भाजपा के लिए अहम

Jaipur News : गंभीर धाराओं में मामला दर्ज       

बता दें, इस पर एसीबी बांसवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रभुलाल पारगी को शेष 16 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version