कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष 31 जनवरी से करेंगे राज्य का दौरा

20

Jaipur News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देश के युवाओं, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों को न्याय और भागीदारी के मुद्दे और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है।  वही 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 31 जनवरी से राज्य का दौरा शुरू करेंगे।

पहले चरण में लोकसभावार कांग्रेस विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में चर्चा कर दिशा-निर्देश देंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि एआईसीसी राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 31 जनवरी को श्रीगंगानगर पहुंचेंगे।

फरवरी में इन क्षेत्रों पर रहेगा फोकस

1 फरवरी, लोकसभा क्षेत्र बीकानेर 2 फरवरी, लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर 3 फरवरी, लोकसभा क्षेत्र नागौर 4 फरवरी, लोकसभा क्षेत्र चूरू 5 फरवरी, लोकसभा क्षेत्र सीकर व झुंझुनू 6 फरवरी तथा लोकसभा क्षेत्र 7 फरवरी फ़रवरी। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में लोकसभा कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उक्त लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रमुख कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें-गगरेट को CM Sukhu ने दी करोड़ों की सौगात, 19.49 करोड़ से बनेगा मिनी सचिवालय

चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमेन गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों का समूह गठित कर कार्य विभाजन किया है जिसके तहत समिति के दो सदस्यों का समूह आवंटित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का 05 फरवरी, 2024 तक दौरा कर प्रमुख कांग्रेसजनों से फीडबैक प्राप्त करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रदेश चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)