मुंबई: मुंबई की सेशन कार्ट ने जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन (Jaipur-Mumbai Central Express Train) में हुई वारदात के आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह को 7 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया है। मंगलवार को बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन की टीन ने चेतन सिंह को सेशन कोर्ट में पेश किया। मामले की गहनता से जांच बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन की टीन ने मंगलवार को आरोपी चेतन सिंह को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने अदालत को बताया कि चेतन सिंह ने सोमवार सुबह करीब 5 बजे ट्रेन के बी-5 कोच में अपने वरिष्ठ सहायक उप-निरीक्षक टीकाराम मीना और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान आरोपियों ने ट्रेन की तीन बोगियों में करीब 12 राउंड फायरिंग की, इसलिए आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजना जरूरी है। पुलिस की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी को 7 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया।
ये भी पढ़ें..ठाणे पुल हादसाः अब तक 20 मजदूरों की मौत, मलबे से शव ढूंढने का काम जारी
दरअसल, आरोपी चेतन सिंह ने सोमवार सुबह जयपुर से मुंबई आ रही जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग की थी। इस घटना में आरपीएफ के सहायक पुलिस निरीक्षक टीकाराम मीना समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में पुलिस ने आरोपी चेतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की गहन जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)