Home खेल Jay Shah आज संभालेंगे ICC की गद्दी, जानें कितनी होती है...

Jay Shah आज संभालेंगे ICC की गद्दी, जानें कितनी होती है चेयरमैन की पावर

Jay-Shah

Jay Shah ICC New Chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह आज (01 दिसंबर) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। वह मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। जय शाह इस शीर्ष क्रिकेट संस्था के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले पांचवें भारतीय हैं। साथ ही आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद जय शाह के पास अब काफी पावर होगी।

Jay Shah का निर्विरोध हुआ था चुनाव

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को 27 अगस्त 2024 को निर्विरोध आईसीसी का अध्यक्ष चुना गया था। जय शाह को आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के लिए BCCI सचिव का पद छोड़ना होगा। उन्होंने 2019 में बीसीसीआई सचिव का पद संभाला था। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जय शाह के बाद बोर्ड में सचिव पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा।

Jay Shah : ICC चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय

आईसीसी के शीर्ष पद पर पहुंचने वाले जय शाह पांचवें भारतीय हैं। इससे पहले भारत की तरफ से जगमोहन डालमिया  1997 से 2000 तक ICC के चेयरमैन रहे थे। इसके बाद शरद पवार 2010 से 2012 तक। फिर उद्योगपति और चेन्नई सुपर किंग्स के सह-मालिक एन श्रीनिवासन ने 2014 से 2015 तक। इसके बाद शशांक मनोहर ने 2015 से 2020 तक ICC चेयरमैन के तौर पर काम किया।

गौरतलब है कि 2016 में आईसीसी ने संगठन के अध्यक्ष पद को खत्म कर दिया था और इसे चेयरमैन में बदल दिया था। जहीर अब्बास आईसीसी के आखिरी अध्यक्ष थे। आईसीसी ने पहली बार 2014 में चेयरमैन की नियुक्ति की थी, तब एन श्रीनिवासन को यह जिम्मेदारी मिली थी।

ये भी पढ़ेंः- SA vs SL 1st Test: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को बुरी तरह पीटा

Jai Shah के हाथ में होगी कितनी पावर

बता दें कि आईसीसी चेयरमैन का यह पद क्रिकेट जगत का सबसे ताकतवर पद है। इतना ही नहीं, आईसीसी चेयरमैन का काम क्रिकेट की नीतियों को लागू करना और सदस्य देशों के साथ संबंधों को मजबूत करना भी है। साथ ही चेयरमैन विभिन्न क्रिकेट बोर्ड की बैठकों की अध्यक्षता करते हैं और नियमों के साथ-साथ अहम फैसले भी लेते हैं। इतना ही नहीं, आईसीसी चेयरमैन क्रिकेट में भ्रष्टाचार, मैच फिक्सिंग और अन्य अनैतिक प्रथाओं से निपटने के लिए भी इस पर कड़ी नजर रखते हैं।

इसके अलावा आईसीसी चेयरमैन विभिन्न विवादों और विवादास्पद फैसलों में मध्यस्थता भी करते हैं। उनका काम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखना भी है। साथ ही, मैच के आयोजन स्थल को बदलने का फैसला भी आईसीसी चेयरमैन के पास होता है। वैसे तो आमतौर पर मैच के आयोजन स्थल को बदलने का फैसला स्थानीय बोर्ड के पास होता है, लेकिन आईसीसी चेयरमैन इसमें दखल दे सकते हैं। यानी अब आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद जय शाह के पास काफी पावर होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version