नई दिल्लीः जहांगीर पुरी हिंसा मामले में जांच ने तेजी पकड़ ली है। इस जांच के क्रम में दिल्ली फॉरेंसिक टीम उस जगह पर पहुंची जहां से इस पूरी हिंसा की शुरुआत हुई थी।
जहांगीर पुरी हिंसा मामले की जांच करने के लिए दिल्ली एफएसएल की टीम ने सोमवार सुबह घटनास्थल पर मस्जिद के आसपास फोटोग्राफी की। टीम ने यहां से फॉरेंसिक सबूत जुटाए। फॉरेंसिक टीम ने मस्जिद व उसके आसपास की गलियों में जाकर जांच की और जिन छतों से पथराव किए गए उनकी भी जांच की। मस्जिद के आसपास की दुकानों के पास भी फोटोग्राफी और जांच की गई। फॉरेंसिक टीम ने मस्जिद की खिड़कियों, दीवारों, सीढ़ी और टॉप फ्लोर से फिंगर प्रिंट्स लिये हैं।
कुशल चौक के पास बनी मस्जिद पर फॉरेंसिक की टीम ने आसपास के इलाकों में फोटोग्राफी करते हुए मस्जिद की छत पर पहुंची। जहां से मस्जिद की खिड़की, दरवाजे, दीवार टॉप फ्लोर से फॉरेंसिक टीम फिंगरप्रिंट इकट्ठा किये। यह जांच का एक अहम हिस्सा बताया जा रहा है कि इसी जांच के आधार पर कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी संभव है।
यह भी पढ़ेंः-कम नहीं हो रही नवाब मलिक की मुसीबतें, कोर्ट ने न्यायिक…
भारी मात्रा में पुलिस बल भी इलाके में मौजूद हैं और लगातार लोगों से अमन बनाए रखने की अपील की जा रही है। साथ ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा समय-समय पर अपील की जाती है कि किसी भी तरीके की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। इस मामले में मास्टरमाइंड सहित 21 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जांच लगातार जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)