‘आप होंगी सेलिब्रिटी लेकिन…’ राज्यसभा में जया बच्चन-धनखड़ के बीच हुई तीखी नोकझोंक

98
jaya-bachchan-jagdeep-dhankhar

Jaya Bachchan vs Jagdeep Dhankhar , नई दिल्ली: शुक्रवार को राज्यसभा में जया बच्चन और चेयरमैन जगदीप धनखड़ के बीच तीखी नोकझोंक हुई। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सभापति के टोन पर सवाल उठाए। जिस पर सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गए और मर्यादित आचरण नसीहत दी। जिसके बाद विपक्षी सदस्य ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ के नारे लगाते हुए वॉकआउट कर दिया।

जया बच्चन पर भड़के सभापति धनखड़

जया बच्चन (Jaya Bachchan) के आरोपों के बाद सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar ) ने भी अपनी आपत्ति जताते हुए कहा, ‘आप भले ही सेलिब्रिटी हों लेकिन आपको मर्यादा समझने की जरूरत है।’ धनखड़ ने कहा कि मेरे टोन, मेरी भाषा, मेरे टेंपर पर बात हो रही है। लेकिन मैं किसी और की स्क्रिप्ट के आधार पर काम नहीं करता, मेरी अपनी स्क्रिप्ट है। चेयरमैन ने कड़े शब्दों में कहा कि मैं यह सब बर्दाश्त नहीं करूंगा। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से खूब हंगामा हुआ।

जानें क्या है पूरा मामला ?

दरअसल जया बच्चन ने हाल ही में जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किए जाने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि किसी महिला को उसके पति के नाम से पुकारना गलत परंपरा है। जब जया बच्चन पहली बार राज्यसभा में नाम पर आपत्ति जता रही थीं, तब हरिवंश नारायण सिंह चेयर पर बैठे थे।

इसके बाद इसी सप्ताह सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें दो बार ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर संबोधित किया। शुक्रवार 9 अगस्त को जब सभापति ने उन्हें इस नाम से संबोधित किया, तो उन्होंने कहा, “मैं एक कलाकार हूं। मैं बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव समझती हूं। लेकिन आपका लहजा ठीक नहीं है। सर माफ करिएगा हम आपके सहयोगी हैं, लेकिन आपका टोन अस्वीकार्य है।”

ये भी पढ़ेंः- लोकसभा में अखिलेश की इस बात पर भड़के अमित शाह…हुई तीखी नोकझोंक

जया बच्चन के बयान से नाराज सभापति ने कहा कि जया जी, आपने बहुत प्रतिष्ठा अर्जित की है, आप जानती हैं कि एक अभिनेता निर्देशक के अधीन होता है, जो मैंने यहां देखा, वह आपने नहीं देखा। आप कोई भी हो सकती हैं, आप एक सेलिब्रिटी हो सकती हैं, लेकिन आपको मर्यादा समझनी होगी। सभापति ने कहा कि मैं जानती हूं कि आप पूरे देश में अस्थिरता चाहती हैं। आप सदन में हंगामा चाहती हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान का अनादर है। राष्ट्र प्राथमिकता है, राष्ट्र पहले आता है।

विपक्ष के वॉकआउट पर सभापति नें जताया दुख

वहीं राज्यसभा में विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया, जिसे सभापति जगदीप धनखड़ ने “दुखद दिन” बताया। धनखड़ ने सदन में मौजूद सत्ता पक्ष से कहा कि दुनिया हमें पहचान रही है और हम “विकसित भारत” की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन “ये लोग बाधाएं खड़ी करना चाहते हैं”। धनखड़ ने सदन में कहा, “भारत अपने तीसरे कार्यकाल में लगातार आगे बढ़ रहा है- छह दशक के बाद इतिहास बन रहा है। भारत के पास प्रधानमंत्री के रूप में एक ऐसा नेता है जिसकी वैश्विक मान्यता है- देश को इस पर गर्व है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)