Jagdalpur Road Accident: रायपुर-ओडिशा मार्ग पर जगदलपुर आमागुड़ा चौक के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसेा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई में जुटी है।
Jagdalpur Road Accident: पति-पत्नी और बच्चों की मौत
पुलिस के मुताबिक जगदलपुर निवासी अनीता ने कुछ साल पहले ओडिशा निवासी गुरुबंधु से शादी की थी। उनका एक आठ साल का बच्चा त्रिनाथ भी था। मंगलवार को दंपती बाइक से जगदलपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर नयामुंडा गए थे। इसके बाद पूरा परिवार हाईवे पर स्थित बस्तर हाट घूमने चला गया। सभी लोग आगे-पीछे जा रहे थे। कुछ लोग ऑटो में गए तो कुछ लिफ्ट लेकर आमागुड़ा चौक गए और अपने बाकी रिश्तेदारों का इंतजार कर रहे थे।
ये भी पढ़ेंः- Dehradun Road Accident : कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में चार छात्र और दो छात्राओं की मौत
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
बाइक सवार दंपत्ति जैसे ही आमागुड़ा चौक पहुंचे और जगदलपुर की ओर मुड़ रहे थे, तभी आमागुड़ा चौक के पास बस्तर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद कोतवाली पुलिस से लेकर यातायात विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।