नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में एक कारोबारी ने पत्नी एवं दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान इसरार 40, पत्नी फरहीन (38), दो बेटियां यशफिका (11) और इनाया (9) के रूप में हुई है। कारोबारी ने अपने दोनों बेटे रेयान 13 और राइद पांच को सोते हुए छोड़ दिया।
पुलिस को शव के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस को कारोबारी के मोबाइल में एक वीडियो मिला है, तीनों की हत्या के बाद उसने वह वीडियो बनाया था। उसमें उसने कारोबार में घाटा होने की बात कही है। कारोबारी ने तीनों को पहले जहरीला पदार्थ दिया था। इसरार अपने परिवार के साथ जाफराबाद में रहते थे। परिवार में पत्नी, दो बेटियां एवं दो बेटे हैं। घर की पहली मंजिल पर इसरार के माता पिता एवं दूसरी मंजिल पर छोटा भाई फरमान और तीसरी मंजिल पर वह खुद अपने परिवार के साथ रहता था।
इसरार का मुंबई में जींस का कारोबार है। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे कारोबारी का बेटा रेयान सोकर उठा तो देखा माता-पिता बैड एवं दोनों बहने फर्श पर अचेत पड़े थे। उसने मामले की सूचना अपने चाचा फरमान को दी।
फरमान ऊपर पहुंचा तो देखा उसके भाई के शव के पास एक पिस्टल पड़ी हुई है, चारों के सिर पर गोली के निशान थे। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को जांच में पता चला कि कारोबारी ने शुक्रवार रात एक बजे पहले अपने दोनों बेटों को सुलाया और उसके बाद पत्नी व दोनों बेटियों को जहरीला पदार्थ दिया। घर के बाकी सदस्य जब गहरी नींद में सो गए, रात में पत्नी और बेटियों को गोली मार दी।
इसरार अपने परिवार के साथ कई वर्ष तक सऊदी अरब में रहा, वहां उनका घड़ी का कारोबार था। 2018 में वह परिवार के साथ जाफराबाद में आ गए। यहां आकर उन्होंने मुंबई में जींस का कारोबार शुरू किया, कारोबार में उनको काफी नुकसान हो गया था। जिसके चलते वह काफी परेशान थे। उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी संजय सैन ने बताया कि हत्या के बाद खुदकुशी का मामला है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है, पुलिस पता लगा रही है कि कारोबारी हथियार कहां से लाया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)