मुबंईः लम्बे समय से चर्चा में चल रही अभिनेता वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल की रिलेशनशिप की खबरें अब आखिरकार शादी में बदल गई हैं। वरुण और नताशा ने 24 जनवरी को परिवार एवं कुछ करीबियों की मौजूदगी में शादी कर ली। सोशल मीडिया पर वरूण-नताशा को उनके फैंस विवाह की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इस खास मौके पर फिल्म अभिनेता एवं निर्माता जैकी भगनानी ने वरुण और नताशा को खास अंदाज में शादी की बधाई दी हैं। जैकी भगनानी ने दोनों की शादी की एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-‘जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत के लिए दोनों को शुभकामनाएं। भाई वरुण तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। यहां कुछ लव स्टोरीज हैं, जो प्यार पर यकीन दिलाती हैं, ये उनमें से एक है। जिंदगी भर की खुशियों और प्यार के लिए दोनों को बधाई।’
यह भी पढ़ें-आईएसएल-7 : टेबल टॉपर मुम्बई से आज चेन्नईयिन का होगा सामना
सोशल मीडिया पर वरुण-नताशा की शादी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं फैंस के साथ मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम हस्तियां दोनों को शादी की बधाई दे रही हैं। गौरतलब है जैकी भगनानी ने पिछले साल ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ को प्रोड्यूस किया था।