Home उत्तर प्रदेश Jabalpur Road Accident : कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार बस, हादसे में...

Jabalpur Road Accident : कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार बस, हादसे में 1 की मौत, 20 घायल

jabalpur-road-accident

 Jabalpur Road Accident : मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है जहां, सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हुए है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में एक यात्री की मौत, 20 घायल 

जानकारी अनुसार घटना तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घाना की है। रविवार रात को बालाघाट से एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर जबलपुर तरफ आ रही थी। सोमवार सुबह जैसे ही बस ग्राम घाना के पास पहुंची तभी हाईवे के किनारे खड़े पाउडर से भरे एक कंटेनर से जा टकराई, जिसके चलते बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त यात्री सो रहे थे। दुर्घटना होते ही यात्रियों की में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकाल कर देखें तो बस कंटेनर से टकराई हुई थी। सभी ग्रामीण उनकी मदद के लिए पहुंचे और पुलिस के साथ एंबुलेंस को सूचना दी।

घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती  

बताया जा रहा है कि, हादसे में 20 से ज्‍यादा घायल हो गए है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और 108 के माध्यम से घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बालाघाट निवासी ऋषिकेश मनघटे की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। दुर्घटना की वजह बस चालक को अचानक नींद का झोंका आना बताया जाता है।

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर डकैती कांडः मंगेश के बाद अब अनुज के एनकाउंटर पर गरमाई सियासत, सपा ने उठाए सवाल

Jabalpur News : मामले की जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की वजह अचानक ही ड्राइवर को नींद का झोंका आना बताया जा रहा है। थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि, घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। कंडक्टर को भी इस घटना में गंभीर चोट आई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version