Home अन्य क्राइम सरेआम चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी...

सरेआम चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

killed woman in land dispute

Jabalpur Crime: ओमती थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर में सोमवार देर रात कुछ लोगों ने एक युवक को सरेआम चाकुओं से गोद डाला, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लकड़गंज निवासी मुशाहिद खान, जो ई-रिक्शा व्यवसायी का बेटा है, सिविक सेंटर पर अपने दोस्तों के साथ खड़ा था।

ताबड़तोड़ चाकुओं से किए कई वार

यहां रास्ते में पहले से इंतजार कर रहे सुजल ने पूछा कि तुममें से मुसाहिद कौन है। जैसे ही मुसाहिद ने अपना नाम बताया, सुजल सोनकर और उसके साथियों ने मुसाहिद पर चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उस पर कई वार किए, जिससे वह वहीं गिर गया। हमले के बाद हमलावर तुरंत भाग गए। भीड़भाड़ वाले सिविक सेंटर इलाके में हुई इस हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। खबर मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुशाहिद को तुरंत विक्टोरिया अस्पताल ले गए। जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया, लेकिन अधिक खून बहने के कारण घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-तीसरी तिमाही में सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर फर्म बनी Nvidia, कइयों को पछाड़ा

इलाके में तनाव 

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की। जिसके चलते तीन आरोपियों सुजल सोनकर, अमन तिवारी, आदित्य झा को हिरासत में ले लिया गया। जबकि चौथा आरोपी चीनू सोनकर फरार बताया जा रहा है। घटना के बाद संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और भरतीपुर, ओमती, बेलबाग, लकड़गंज जैसे इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है। थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार के मुताबिक चौथे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version