Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडKedarnath and Badrinath Security: शीतकाल में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Kedarnath and Badrinath Security: शीतकाल में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

kedarnath and badrinath security: सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तैनात कर दिया गया है। दोनों धामों में आईटीबीपी की एक-एक प्लाटून शीतकालीन अवधि में सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी। इसके अलावा स्थानीय पुलिस और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारी भी सुरक्षा कार्य में सहयोग करेंगे।

Kedarnath and Badrinath Security: माडिया प्रभारी ने दी जानकारी     

मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, 2022 में केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परतें चढ़ाने के बाद शीतकाल में सुरक्षा के महत्व को देखते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से धामों में आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया था। इसके बाद हर वर्ष कपाट बंद होने के बाद धामों में जवानों की तैनाती की जाने लगी।

ये भी पढ़ें: इंडियन आर्मी को मिले 456 युवा अधिकारी , नेपाल के आर्मी चीफ ने ली परेड की सलामी

Kedarnath and Badrinath Security: ITBP ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा    

बता दें, इस साल भी धामों के कपाट बंद होने के साथ आईटीबीपी ने सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है। इस कदम से मंदिरों की सुरक्षा को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भरोसा बढ़ा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें