Home उत्तर प्रदेश आशीष चतुर्वेदी ने साझा की मुंबई की यात्रा, बोले- अलग-अलग किरदारों में...

आशीष चतुर्वेदी ने साझा की मुंबई की यात्रा, बोले- अलग-अलग किरदारों में जीना एक…

 

लखनऊः लखनऊ से बॉलीवुड पहुंचे आशीष चतुर्वेदी ने मलाला यूसुफजई की बायोपिक ‘गुल मकई’ में काम किया है जिसमें ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘तेनालीराम’, ‘चंद्रगुप्त मौर्य’, ‘लव कुश’ शामिल हैं। वह इन दिनों एक चैनल पर प्रसारित होने वाले एकता कपूर के शो ‘मोल्की-दो रिश्तों की अग्निपरीक्षा’ में विकास के नेगेटिव किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। शनिवार को वह अपने गृहनगर लखनऊ आए थे और मुंबई की अपनी यात्रा साझा की।

उन्होंने हजरतगंज पार्क रोड स्थित रामकृष्ण गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया को संबोधित किया। अभिनेता आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि मेरा कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था और न ही कोई मुझे गाइड करने वाला था। लखनऊ अब एक बड़ा शहर बन गया है, लेकिन जब हम निकले तो इतनी सुविधाएं नहीं थीं। अब यहां मशहूर फिल्मों की शूटिंग हो रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुंबई में मेरे लिए कई चुनौतियां थीं। कैसे संपर्क करें, किससे संपर्क करें, कहां ठहरें। मैं खुशनसीब था कि एक्टिंग में डिप्लोमा करने के बाद मुझे जो पहला शो मिला उसमें एनएसडी की कई हस्तियां थीं। तब भी चुनौतियां थीं। मकसद था फिल्में करना।

एकता कपूर के शो मोलकी के बाद अब ‘सुहागन’ कर रही हैं। मैं यूपी बेस्ट बिंदिया सीरियल में काम कर रहा हूं। अग्निपरीक्षा सीरियल में काम किया। बताया कि सुहागन सीरियल दो लड़कियों बिंदिया और पायल की कहानी है। मैं इसमें उनके पिता की भूमिका निभा रहा हूं। उसके मामा उसके खेत और संपत्ति पर नजर रखते हैं। बच्चियों का बाबा गाइड करते हैं। वह परेशानी से कैसे निकलती है? सुहागन ऐसी ही घटनाओं पर आधारित है।

लखनऊ से बॉलीवुड पहुंचे आशीष चतुर्वेदी ने मलाला यूसुफजई की बायोपिक ‘गुल मकई’ में काम किया है जिसमें ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘तेनालीराम’, ‘चंद्रगुप्त मौर्य’, ‘लव कुश’ शामिल हैं। वह इन दिनों एक चैनल पर प्रसारित होने वाले एकता कपूर के शो ‘मोल्की-दो रिश्तों की अग्निपरीक्षा’ में विकास के नेगेटिव किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। शनिवार को वह अपने गृहनगर लखनऊ आए थे और मुंबई की अपनी यात्रा साझा की।

यह भी पढ़ेंः-नशा मुक्ति केंद्र के दो संचालकों के बीच फायरिंग, 13 पर केस दर्ज, 04 हुए…

उन्होंने हजरतगंज पार्क रोड स्थित रामकृष्ण गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया को संबोधित किया। अभिनेता आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि मेरा कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था और न ही कोई मुझे गाइड करने वाला था। लखनऊ अब एक बड़ा शहर बन गया है, लेकिन जब हम निकले तो इतनी सुविधाएं नहीं थीं। अब यहां मशहूर फिल्मों की शूटिंग हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version