संघ के विजयादशमी उत्सव में इजरायली राजनयिक शोशानी भी हुए शामिल

नागपुर: नागपुर के रेशमबाग में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी उत्सव में इजरायल के मुंबई स्थित वाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी भी शामिल हुए।

कोरोना प्रोटोकॉल के चलते संघ ने इस वर्ष विजयादशमी उत्सव के स्वरूप में कुछ बदलाव किए थे। यह उत्सव नागपुर के रेशमबाग मैदान में भव्य रूप में आयोजित होता है, लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष कुछ चुनिंदा मेहमान और स्वयंसेवकों की मौजूदगी में ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्र सेविका समिति की प्रधान संचालिका शांताक्का के साथ-साथ इजरायल के मुंबई स्थित वाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी शामिल हुए। शोशानी ने स्वयंसेवकों के शारीरिक प्रदर्शन, व्यायाम योग और घोष पथक की धुनों का आनंद लिया। इसके बाद उन्होंने सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का पूरा भाषण सुना। विजयादशमी उत्सव के बाद शोशानी ने डॉ. केबी हेडगेवार और एमएस गोलवलकर उपाख्य गुरुजी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर वंदन किया।

विजयादशमी कार्यक्रम के बाद महावाणिज्य दूत शोशानी ने डॉ. भागवत से मुलाकत की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विषयों पर डॉ. भागवत से चर्चा की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यपद्धति और विचारधारा दुनिया के अलग-अलग देशों को आकर्षित करती रही है। नतीजतन समय-समय पर विभिन्न देशों के राजनयिक संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करते रहते हैं। विगत 21 सितंबर को अमरिकी राजदूत अतुल केशप ने अपना कार्यकाल पुरा किया। भारत से प्रस्थान करने से पहले अतुल केशप ने नई दिल्ली में डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की थी।