Home दुनिया फिलिस्तीन को दो दिन में दूसरा बड़ा झटका, सैन्य प्रमुख दैफ की...

फिलिस्तीन को दो दिन में दूसरा बड़ा झटका, सैन्य प्रमुख दैफ की भी हमले में मौत

israel-kills-hamas-military-chief-daif

यरुशलमः इजराइल हमास पर एक के बाद एक हमले कर उसकी कमर तोड़ने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में इजराइल (Iserael) ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गाजा पट्टी (gaaja pattee) में हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख (Chief of the Military Branch) मुहम्मद दैफ (Muhammad Daif) (59 वर्षीय) की हत्या का दावा किया। इससे पहले ईरान की राजधानी तेहरान में मिसाइल हमले में हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हनिया (Supreme Leader Ismail Haniya) की मौत हो गई थी। मुहम्मद दैफ ने याह्या सिनवार के साथ मिलकर 2023 में इजराइल पर हमला करने की साजिश रची थी।

अब तक मारे जा चुके हैं 40 हजार फिलिस्तीनी

उस हमले में 1,200 इजराइली मारे गए थे और उसके बाद इजराइल ने गाजा में युद्ध की घोषणा कर दी थी। इस युद्ध में अब तक करीब 40 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इजराइली सेना ने बताया कि दैफ 13 जुलाई को गाजा के खान यूनिस शहर में हवाई हमले में मारा गया। बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान में मिसाइल हमले में हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हनिया की मौत हो गई। इजराइल ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस पर संदेह है।

दशकों से था हिट लिस्ट में

हमास ने अभी तक मुहम्मद दैफ की हत्या पर कोई टिप्पणी नहीं की है। दैफ हमास का कमांडर था, जिसकी देखरेख में पिछले 30 सालों में गाजा पट्टी में भूमिगत सुरंगों का एक नेटवर्क बनाया गया था और लड़ाकों को घातक बम बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः-ईरान में मारा गया है हमास चीफ इस्माइल हानिया, इजरायल ने 7 अक्टूबर के खूनखराबे का लिया बदला

इजराइल के नागरिकों और सैनिकों पर हमले की कई घटनाओं के लिए इजराइल को दशकों से मुहम्मद दैफ की तलाश थी। वह दशकों से इजराइल की हिट लिस्ट में था। दैफ को मारने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन वह हमेशा बच निकला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version