Home दुनिया Israel Hezbollah War : ईरान के हमले के बाद और खूंखार हुआ...

Israel Hezbollah War : ईरान के हमले के बाद और खूंखार हुआ इजरायल, बेरूत में फिर की एयर स्ट्राइक, 6 की मौत

israel-hezbollah-war hassan-nasrallah-2024

Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह के ईरान और इजरायल के बीच भी जंग शुरू हो चुकी है। ईरान के हमले के बाद इजरायल और भी खूंखार हो गया है। इजरायल ने बुधवार को लेबनान की राजधानी बेरूत पर एक बार फिर हवाई हमला किया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। आईडीएफ (IDF) ने दो दिन पहले बेरूत के सीमित क्षेत्र में जमीनी सैन्य अभियान शुरू किया था और हिजबुल्लाह की सुरंगों की तलाश शुरू की थी।

ईरान के हमले का इजरायल ने दिया जवाब

बता दें कि ईरान के हमले के बाद बदले की आग में जल रहे इजरायल ने एक बार फिर बेरूत में हवाई हमला किया है। दक्षिणी बेरूत में एक के बाद एक तीन बड़े विस्फोट हुए। इन हमलों में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। लेबनानी अधिकारियों का कहना है कि यह हमला हिजबुल्लाह से जुड़े एक चिकित्सा सेवा केंद्र पर हुआ। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में लेबनान पर इजरायली हमलों में 46 लोगों की मौत हुई है। साथ ही पिछले दो हफ्तों में इजरायली हमलों में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि करीब दस लाख लोग विस्थापित हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Israel Hezbollah War : हिजबुल्लाह का खात्मा तय ! ग्राउंड ऑपरेशन के लिए लेबनान में घुसी इजरायली सेना

Israel ने Hezbollah के मुख्यालय पर किया था हमला

गौरतलब है कि 28 सितंबर को इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया, जिसमें भारी तबाही हुई और हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की मौत हो गई। नसरल्लाह की मौत से गुस्साए ईरान ने इजरायल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया कि उन्होंने तेल अवीव के पास तीन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version