Israel Hamas War: इजराइल की सेना का आतंकी संगठन हमास के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इजराइल की सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ बीते शनिवार की पूरी रात वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी शिविर में अभियान चलाया है। खबरें आ रही है कि इस दौरान छह फिलिस्तीनी मारे गए है। वहीं इजराइल की सेना का एक वाहन सड़क विस्फोटक की चपेट में आ गया और इसकी वजह से चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
अभियान के दौरान घायल 4 जवानों की हालत गंभीर
ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान घायल 4 जवानों में से दो की हालत काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। एक संयुक्त बयान में इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) और पुलिस ने कहा है कि, सेना के वाहन आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए जेनिन में दाखिल हो रहे थे तभी सड़क के किनारे लगाए गए एक विस्फोटक उपकरण ने सीमा पुलिस के वाहन को टक्कर मार दी थी, इस टक्कर की वजह से चार जवान जख्मी हो गए है।
ये भी पढ़ें: Israel Hamas war: नए साल के मौके पर हमास ने इजराइल पर एक के बाद एक 20 रॉकेट बरसाए
आईडीएफ ने बताया है कि, उसके हेलीकॉप्टर ने सैनिकों को निशाना बनाने वाले फिलिस्तीनी बंदूकधारियों के एक समूह के विरोध में हवाई हमला किया। फिलिस्तीनी प्राधिकरण के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानी रविवार तड़के कहा कि, इस हमले में 6 नागरिक मारे गए है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)