Israel Lebanon War: गाजा में हमास आतंकियों का सामना कर रहा इजरायल अब ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह का सामना कर रहा है। इजरायली सुरक्षा बल लेबनान में छिपे हिजबुल्लाह आतंकियों को चुन-चुन कर मार रहे हैं। इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) के ताजा हमले में 16 लोग मारे गए हैं। आईडीएफ ने दावा किया है कि दक्षिण लेबनान में उसके हमले में दर्जनों आतंकी मारे गए हैं। जबकि हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर कई रॉकेट दागे। हालांकि इजरायल को हुए नुकसान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
लेबनान ने की हमले की पुष्टि
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बुधवार को दक्षिण लेबनान के नबातिह शहर में एक नगरपालिका भवन पर इजरायली हवाई हमलों की एक श्रृंखला में लगभग 16 लोग मारे गए और 52 घायल हो गए। मृतकों में नबातिह के मेयर अहमद काहिल भी शामिल हैं।
इस हमले पर लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा कि अहमद काहिल स्थानीय संकट समिति की बैठक में थे। उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि अगर दुनिया इजरायल को हमला करने से नहीं रोक सकती तो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के समक्ष युद्ध विराम की गुहार लगाने का कोई मतलब नहीं है।
ये भी पढ़ेंः- निज्जर हत्याकांडः कनाडा के दावों की खुली पोल , ट्रूडो ने माना- भारत के खिलाफ नहीं था कोई ठोस सबूत
करीब 12 जगहो पर किया हमला
इजरायल ने बुधवार सुबह नबातियेह और आसपास के इलाकों में करीब 12 जगहों पर हमला किया। संयुक्त राष्ट्र की विशेष समन्वयक जीनिन हेनिस-प्लास्चर्ट ने कहा कि इजरायल ने लेबनान में नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन है।
गौरतलब है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इजरायल अब बेरूत पर हमले कम करेगा।