आईआरसीटीसी ने तैयार की लद्दाख और कश्मीर के लिए हवाई टूर पैकेज

जयपुरः लॉकडाउन खुलने के साथ ही लोग अन्य कार्यो के साथ ही घूमने की योजना भी बनाने लगे है। कई राज्यों में पर्यटन खुल गया है। घरेलु पर्यटन अब दीर्घकालिक दृष्टिकोण की प्रतीक्षा कर रहा है वहीं गर्मी को देखते हुए लोग पर्वतीय स्थलों की सैर का मन बना रहे हैं। जनता के इन्ही रुझानों को देखते हुए लेह-लद्दाख तथा कश्मीर घूमने के इच्छुक लोगों के लिए भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने पर्यटकों को लेह-लद्दाख और कश्मीर भ्रमण करवाने की योजना बनायीं है। लेह-लद्दाख टूर पैकेज के अन्तर्गत लेह, शाम वैली, नुब्रा वैली, पैंगोंग लेक एवं तुरतुक विलेज तथा कश्मीर टूर पैकेज के अन्तर्गत श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम एवं गुलमर्ग का टूर करवाया जा रहा है।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबन्धक, पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार डिस्कवर लद्दाख हवाई टूर पैकेज में दिल्ली-लेह-दिल्ली का हवाई किराया, तीन रात लेह, दो रात नुब्रा और एक रात पैंगोंग में विश्राम, ब्रेकफास्ट- लंच-डिनर शामिल है। गैर वातानुकूलित वाहन से दर्शनीय स्थल घूमना एवं अल्ची, हेमिस एवं थिकसे मोनेस्ट्री का प्रवेश शुल्क, नुब्रा वैली में कल्चरल शो, इनर लाइन परमिट, ट्रेवल इंश्योरेंस, गाइड चार्ज तथा आवश्यकता पडने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी शामिल है तथा, एनचांटिंग कश्मीर हवाई टूर पैकेज में दिल्ली-श्रीनगर-दिल्ली का हवाई किराया, गैर वातानुकूलित वाहन से दर्शनीय स्थल घूमना चार रात श्रीनगर और एक रात हाउस बोट में विश्राम, ब्रेकफास्ट-डिनर, तथा ट्रेवल इंश्योरेंस भी शामिल है।

यह भी पढ़ेंःतीरथ सरकार के 100 दिन पूरे, सीएम बोले-मेरा हर निर्णय उत्तराखंड के विकास को संकल्पित

गुर्जर ने बताया कि दिल्ली से शुरू होने वाले इन टूर पैकेज में कोरोना गाइडलाइन्स की पूर्णतया पालना की जाएगी, इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ग्रुप में 12 व्यक्तियों की बुकिंग का प्रावधान रखा गया है। राजस्थान से जाने वाले यात्री के लिए दिल्ली तक की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा भी की जा सकती है। टूर पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है।