Iran President Election, Tehran : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ( Ebrahim Raisi Death ) की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद राष्ट्रपति की सीट खाली हो गई है। इस बीच ईरान सरकार ने राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी है। देश का 14वां राष्ट्रपति चुनाव 28 जून को होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यायपालिका, सरकार और संसद के प्रमुखों की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख तय की गई। प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है।
रविवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी मौत
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को ईरान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत पूर्वी अजरबैजान के पहाड़ी इलाके में लापता हो गया। इसका मलबा सोमवार सुबह बरामद किया गया। हादसे में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान समेत टीम के सदस्यों की मौत की पुष्टि की गई।
ये भी पढ़ेंः- नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति रईसी, हेलिकॉप्टर में सवार थे 9 लोग, ड्रोन ने खोजा मलबा
कार्यवाहक को केवल 50 दिनों तक सत्ता पर रहने का अधिकार
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के संविधान के अनुच्छेद 131 में कहा गया है कि अगर किसी ईरानी राष्ट्रपति की पद पर रहते हुए मृत्यु हो जाती है, तो सरकार चलाने के लिए उपराष्ट्रपति को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालना होता है। उपराष्ट्रपति को केवल 50 दिनों तक सत्ता पर रहने का अधिकार है। इन 50 दिनों के भीतर ईरान के लिए नया राष्ट्रपति चुना जाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यक्रम के आधार पर पंजीकरण 30 मई से 3 जून तक किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार 12 से 27 जून तक प्रचार कर सकते हैं। संवैधानिक परिषद ने कार्यक्रम पर प्रारंभिक सहमति दे दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)