Ira Khan Wedding: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान कल यानी 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ऐसे में दोनों की शादी की रस्मों की शुरूआत हो चुकी है। इरा खान के माता पिता आमिर खान और रीना दत्ता बेटी की शादी के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। दोनों के परिवार में शादी का जश्न शुरू हो गया है। इरा खान (Ira Khan) 3 जनवरी को अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है।
Ira Khan की हल्दी सेरेमनी
आज यानी मंगलवार को दोनों की हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इस फंक्शन के लिए आमिर की पूर्व पत्निया रीना दत्ता और किरण राव पहुंच चुकी हैं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आईं रीना दत्ता और किरण राव
हल्दी सेरेमनी के मौके पर आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव अपने होने वाले दामाद के घर हल्दी लेकर पहुंचे। आज नूपुर के घर उनकी हल्दी सेरेमनी हो रही है। बता दें कि दोनों की शादी मराठी रिति रिवाज से होने वाली हैं, ऐसे में रीना और किरण का महाराष्ट्रीयन लुक देखने को मिला। बता दें कि इरा खान के होने वाले पति नुपुर महाराष्ट्रीयन हैं। ऐसे में उनकी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन मराठी रीति-रिवाजों से हो रही है। यही कारण है कि, रीना और किरण मराठी लुक में नजर आई हैं।
ये भी पढ़ें: ‘कुछ जीत, कुछ हार Bollywood सितारों ने भारतीय टीम पर बरसाया प्यार
इरा खान की मां रीना दत्ता और किरण राव पारंपरिक नौवारी साड़िय पहन हल्दी सेरेमनी में पहुंची है। रीना दत्ता ने सुनहरे बॉर्डर वाली गहरे हरे रंग की साड़ी पहनी थी। तो वहीं किरण राव लाइट पर्पल और नीली कलर की बॉर्डर वाली नौवारी साड़ी में नजर आई। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बालों को गजरा भी लगाया था। हल्दी की रस्मों को पूरा करने के बाद रीना ने अपने होने वाले दामाद के साथ पोज दिए। नुपुर इस दौरान लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहने हुए नजर आए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)