नई दिल्लीः वानखेड़े के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को खेले गए अहम मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकराल रूप देखने को मिला। हिटमैन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। 12 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान ने आईपीएल 2023 सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उमरान मलिक के ओवर में चौकों की हैट्रिक लगाते हुए रोहित ने एक ही ओवर में दो बड़ी उपलब्धियां हालिस की।
टी20 11 हजार रन बनाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी-20 क्रिकेट में 11000 रन पूरे हो गए है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित भारत के दूसरे ही बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले सिर्फ विराट कोहली ही यह मुकाम हासिल कर सके हैं। टी20 क्रिकेट में कोहली ने अब तक 11,864 रन जड़ चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम दर्ज है। टी20 क्रिकेट में धवन अब तक 9,645 रन बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें..IPL-2023: किसी काम नहीं आया कोहली का बेहतरीन प्रदर्शन, टूटा आरसीबी का सपना
वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रोहित को 11 हजार रन तक पहुंचने के लिए केवल 40 रन की जरुरत थी। उन्होंने पारी के 10वें ओवर में उमरान मलिक के ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। इसी ओवर में उन्होंने मुंबई के लिए 5000 रन के आंकड़े को भी पार किया। ऐसा करने वाले वह मुंबई के इकलौते बल्लेबाज हैं। इस मैच में रोहित ने मैच में 37 गेंदों में 56 रन बनाए।
14 हजार रन के साथ क्रिस गेल नंबर वन
रोहित शर्मा कोहली के अलावा क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज), कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) , एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) और शोएब मलिक (पाक) के बाद कुल मिलाकर सातवें बल्लेबाज हैं, जिसने 11 हजार रन के आंकड़े को पार किया है। इस मामले क्रिस गेल के नाम सबसे ऊपर है। गेल ने ज्यादा 14,562 टी20 रन बनाए हैं।
मैच की बात करें तो इस मैच में हैदराबाद ने विवंत शर्मा (69) और मयंक अग्रवाल (83) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने कैमरन ग्रीन (100) के नाबाद शतक और रोहित शर्मा (56) के अर्धशतक की बदौलत दो ओवर शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)