Home खेल IPL Auction: एक युग का अंत? CSK ने ‘मिस्टर IPL’ सुरेश...

IPL Auction: एक युग का अंत? CSK ने ‘मिस्टर IPL’ सुरेश रैना को दी भावुक विदाई

बेंगलुरुः IPL 2022 की मेगा नीलामी में रविवार को यहां दस फ्रें चाइजी टीमों के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना नहीं बिके। पहले दिन अनसोल्ड रहने के बाद अनुभवी बल्लेबाज, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उन्हें नीलामी के अंतिम दिन भी फ्रेंचाइजी द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया, जिसका मतलब था कि रैना पहली बार आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे। 2008 में प्रतियोगिता शुरू होने के बाद से रैना का यह दूसरा आईपीएल सीजन होगा। व्यक्तिगत कारणों से यूएई से स्वदेश लौटने के बाद वह आईपीएल 2020 सीजन से भी चूक गए थे। अनसोल्‍ड रहे सुरेश रैना तो सीएसके ने अपने पूर्व उप-कप्‍तान को भावुक विदाई दी। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने ट्विटर पर चिन्‍ना थाला को धन्‍यवाद दिया। येलो आर्मी ने ट्वीट किया, ‘सुपर धन्‍यवाद सभी येलो यादों के लिए चिन्‍ना थाला। हमेशा सुपरकिंग।’

ये भी पढ़ें..‘Valentine Day’ पर जोड़ों से बदसलूकी कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

रैना का IPL करियर

बता दें कि ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से मशहूरसुरेश रैना को 2008 आईपीएल नीलामी में सीएसके ने खरीदा था। वह सीएसके के लिए रनमशीन बन चुके थे। रैना ने 2008 में 421 रन बनाए जबकि अगले साल 434 रन बनाए। फिर 2010 में 520, 2011 में 438 न बनाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 2012 में 441,2013 में 548, 2014 में 523 और 2015 में 374 रन बनाए। इसके बाद 2016 और 2017 में उन्‍होंने गुजरात लायंस की कप्‍तानी की। 2018 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की खिताबी जीत में रैना ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। 2019 में उन्‍होंने 383 रन बनाए। हालांकि 2020 कोरोना के काण अपना नाम वापस ले लिया।

इसके बाद 2021 में सीएसके के संगठन में वापसी की, लेकिन उनका सीजन खराब रहा, जिसके दौरान उन्होंने 17.77 की औसत से केवल 160 रन बनाए और अब उम्र उनके पक्ष में नहीं है, इसका मतलब कैश-रिच लीग में रैना के लिए सड़क का अंत हो सकता है। रैना ने सीएसके के लिए 4687 रन बनाए। वह आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। कप्‍तान के रूप में रैना ने 6 मैचों में टीम को दो जीत दिलाई। रैना आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे अधिक (5,528 रन) रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 32.51 की औसत से 5,528 रन बनाए हैं और उसके आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं।

2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया था संन्यास

रैना ने आखिरी बार जुलाई 2018 में इंग्लैंड में एक श्रृंखला में भारतीय रंग में खेले थे, ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऑलराउंडर, जिन्होंने 226 एकदिवसीय मैचों में 5,615 रन बनाए और भारत के लिए 78 टी20आई में 1605 रन बनाए, एमएस धोनी के नेतृत्व में 2011 विश्व कप विजेता टीम के वह भी हिस्सा थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version