Home खेल IPL Auction 2022: ईशान किशन पर जमकर हुई पैसों की बारिश, बने...

IPL Auction 2022: ईशान किशन पर जमकर हुई पैसों की बारिश, बने IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

ईसान

बेंगलुरुः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की नीलामी जारी है। मेगा नीलामी के पहले दिन कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो रही है। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन के लिए मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई, मुंबई ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई ने चार साल पहले ईशान को 5.5 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में जगह दी थी। लेकिन इस बार कई गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी। इसी साथ ही ईशान किशन आईपीएल के इतिहास में नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए। हालांकि युवराज सिंह अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें..IPL ऑक्शन के दौरान बोलते-बोलते अचानक गिरे नीलामीकर्ता ह्यूज, चारु शर्मा ने संभाली जिम्मेदारी

पहली बार मुंबई ने किसी खिलाड़ी पर 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई

बता दें कि ईशान 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे थे। लेकिन मुंबई ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई ने पहली बार नीलामी में किसी खिलाड़ी के लिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई। जबकि मुंबई ने चार साल पहले ईशान को 5.5 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में जगह दी थी। हालांकि, उन्हें सबसे पहले 2016 की नीलामी में गुजरात लायन्स ने खरीदा था। सिर्फ दो साल के लिए आईपीएल का हिस्सा रही अहमदाबाद की इस फ्रेंचाइजी ने तब करीब 18 साल के इशान को 20 लाख के बेस प्राइस पर 35 लाख की बोली लगाकर खरीदा था। वह दो साल तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। फिर आई 2018 की बड़ी नीलामी, जहां मुंबई इंडियंस ने सबको पीछे छोड़ते हुए 6.20 करोड़ रुपये की ऊंची कीमत पर इशान को खरीदा था।

सुदंर और क्रुणाल पांड्या को भी मिली मोटी रकम

पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे वाशिंगटन सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं लंबे अर्से से मुबंई इंडियंस के लिए खेलने वाले क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। जबकि अंबाती रायडू को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा। रायडू पहले से ही सीएसके के लिए बेहतर खिलाड़ी रहे हैं और आगामी आईपीएल सीजन में भी उसी टीम के साथ खेलते नजर आएंगे। हालांकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को कोई खरीदार नहीं मिला।

इशान का आईपीएल प्रदर्शन

टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 5 टी20 मैच खेल चुके इशान किशन का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल में उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 2018 और 2019 में जहां उनके बल्ले से सिर्फ 275 और 101 रन निकले तो वहीं 2020 सीजन में उनके बल्ले ने आग उगली। यूई में सीजन में इशान ने मुंबई के लिए 14 मैचों में 516 रन ठोक डाले। हालांकि, पिछला सीजन उनके लिए खास अच्छा नहीं रहा और सिर्फ 241 रन ही बना पाए। इस युवा बल्लेबाज ने अब तक 61 मैचों में कुल 1452 रन बनाए हैं जिसमे 9 अर्धशतक शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version