Home खेल IPL 2023: कोच पोंटिंग ने बताई DC में ऋषभ की अहमियत, बोले-...

IPL 2023: कोच पोंटिंग ने बताई DC में ऋषभ की अहमियत, बोले- पंत टीम की दिल और आत्मा हैं…

ponting-rishabh-pant

नई दिल्लीः टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर व विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में आई चोटों के बाद रिकवरी रिकवरी प्रक्रिया से गुजर रहे। चोटों के कारण पंत इस बार वह इंडियन प्रीमियर लीग (ipl-2023) के 16वें सीजन में हिस्सा नहीं । उनकी अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते दिखाई नजर आएंगे। लेकिन दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग ने साफ कर दिया है कि ऋषभ पंत ही इस टीम के दिल और आत्मा हैं और टीम के असली कप्तान वही हैं।

बता दें कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद ठीक होने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने स्पष्ट किया है कि भले ही वह आईपीएल में टीम के साथ नहीं हैं, फिर भी वह शीर्ष पर रहेंगे। टीम का दिल और आत्मा। कोच पोंटिंग ने शुक्रवार को कहा, “मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला हूं लेकिन मैंने पिछले कुछ महीनों में ऋषभ से कुछ बार बात की है। मैं उन्हें अपना समय देना चाहता हूं क्योंकि वह इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें अपनी जरूरत है।” वसूली।” इसमें काफी समय लगने वाला है।”

ये भी पढ़ें..DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता 4% बढ़ा, कैबिनेट ने दी मंजूरी

पोंटिंग ने कहा, “हम उन्हें किसी तरह से दिल्ली कैपिटल्स में शामिल रखना चाहते हैं। मैं चाहूंगा कि वह हर मैच में डग आउट में मेरे साथ बैठें लेकिन यदि यह संभव नहीं हो पाता है तो भी हम उन्हें टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे।” पोंटिंग ने कहा कि उनकी योजना है कि पंत का जर्सी नंबर खिलाड़ियों की शर्ट्स या कैप्स पर रहे ताकि सत्र में उनकी उपस्थिति महसूस होती रहे। दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने कहा, “यह सब कुछ इस बारे में है कि हम उनके बारे में कितना सोचते हैं और उन्हें फिर इस समूह का हिस्सा बनाना चाहते हैं।”

पोंटिंग ने कहा, “प्रशंसकों को हम सिर्फ यह बताना चाहते हैं कि वे हमारे कितने अभिन्न अंग हैं और इस सत्र में हम उन्हें कितना याद करेंगे।” दिल्ली ने अभी तक पंत की जगह लेने वाले खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है। पोंटिंग ने कहा कि इस संबंध में फैसला 25 और 28 मार्च को ट्रायल मैच के बाद लिया जाएगा। दिल्ली का पहला मैच एक अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ लखनऊ में होगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, शुक्रवार को राजधानियों में शामिल हो जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version