चेन्नईः IPL-2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हरा दिया। दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों की दरकार थी लेकिन निर्धारित 20 ओवर में 140 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ की ओर एक कदम बढ़ा दिया है। फिलहाल चेन्नई के 12 मैचों में 7 जीत और एक ड्रॉ के साथ 15 अंक हैं।
168 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। कप्तान डेविड वॉर्नर पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। फिल साल्ट पारी के तीसरे ओवर में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीन गेंद बाद मिचेल मार्श 5 रन के निजी योग पर रन आउट हो गए। हालांकि, चौथे विकेट के लिए मनीष पांडे और रिले रूसो के बीच 59 रन की पार्टनरशिप हुई। इस जोड़ी के टूटते ही पूरी टीम बिखर गई। मनीष पांडे 27 रन और रूसो 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल 21, रिपल पटेल 10 और ललित यादव 12 रन ही बना सके। चेन्नई के लिए पथिराना तीन विकेट लेने वाले सबसे सफल गेंदबाज रहे। जबकि दीपक चाहर को दो और रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ेंः-Aaj Ka Rashifal 11 May 2023: आज का राशिफल गुरूवार 11 मई 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। चेन्नई के लिए इस मैच में कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। शिवम दुबे ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। जबकि रितुराज गायकवाड़ ने 24, अंबाती रायडू ने 23, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने 21-21 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी आखिरी ओवर में तेजी दिखाई और सिर्फ नौ गेंदों में 20 रन जड़ दिए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिशेल मार्श ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए जबकि खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)