नई दिल्ली: जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं। इस आईपीएल सीजन में वह पंजाब किंग्स की तरफ से नहीं खेल पाएंगे। पिछले सितंबर में उनके बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं। अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को बेयरस्टो की जगह पर टीम में शामिल किया गया है।
पंजाब किंग्स की टीम बीसीसीआई के जरिए बड़ी बेसब्री से जॉनी बेयरस्टो के फिटनेस अपडेट का इंतजार कर रही थी। हालांकि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से कह दिया है कि बेयरस्टो की जगह पर किसी और खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट को तौर पर शामिल किया जा सकता है। बेयरस्टो ने चोट के बाद एक बार फिर से फरवरी में अभ्यास करना शुरू किया था।
यह भी पढ़ें-मंत्री सारंग पहुंचे लाडली बहना योजना पंजीयन शिविर, बहनों के भरे फार्म
यह उम्मीद जताई जा रही है कि बेयरस्टो मई में होने वाले डिविजन 2 के काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। पिछले साल 2 सितंबर को बेयरस्टो का बायां पैर टूट गया था और साथ ही उनके टखने में भी चोट आई थी। उस वक़्त दक्षिण अफ्ऱीका की टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी और तीसरे टेस्ट से पहले गोल्फ खेलते हुए बेयरस्टो फिसल गए थे। इसके अलावा उनके लिगामेंट में भी चोट आई थी। जब वह इस चोट की सर्जरी कराने गए तो पता चला कि उनके पैर में एक प्लेट भी लगाई जाएगी।
उस चोट के बाद से वह इंग्लैंड के लिए कोई भी मैच नहीं खेल पाए हैं। वह टी20 विश्व कप में अपने कप्तान जॉस बटलर के साथ ओपनिंग करने वाले थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। पाकिस्तान, दक्षिण अफ्ऱीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे के अलावा वह आईएलटी20 खेलने से भी चूक गए, जहां उन्हें अबु धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलना था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)