खेल Featured

IPL 2022: फॉर्म में लौटते ही 'किंग कोहली' ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

Royal Challengers Bangalore Skipper Virat Kohli plays a shot

मुंबईः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। कोहली आईपीएल में और आरसीबी के लिए 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच में 57वां रन बनाते ही इतिहास रच दिया।

ये भी पढ़ें..आजम की रिहाई पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, बोले झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं

कोहली लीग के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, उनके बाद शिखर धवन (6,205), रोहित शर्मा (5,877), डेविड वॉर्नर (5,876), सुरेश रैना (5,528) और एबी डिविलियर्स (5,162) हैं। फॉर्म लौट विराट कोहली ने मैच के बाद खुलासा किया, 'मैंने कल नेट्स पर 90 मिनट तक लगातार बल्‍लेबाजी की। मैंने आज खुद का समर्थन किया। पूरे आईपीएल के दौरान मुझे फैंस का साथ मिला। इसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।' बता दें कि कोहली आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी हैं।

गुजरात के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 168 रन बनाए। गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए। पांड्या के अलावा डेविड मिलर ने 34, ऋद्धिमान साहा ने 31 और राशिद खान ने 6 गेंदों पर आतिशी 19 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड ने 2, ग्लेन मैक्सवेल और वाहिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवरों में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 73, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 44 और ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 40 रन बनाए। गुजरात की तरफ से दोनों विकेट राशिद खान ने लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)