मुंबईः हरफनमौला खिलाड़ी राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) के मैच की आखिरी दो गेंदों में लगातार लगाए गए दो छक्कों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। मैच के बाद राहुल तेवतिया ने कहा, “यह अद्भुत अहसास है। हमारे पास सोचने के लिए कुछ नहीं था। बस वहां जाकर छक्के मारना था, यही मैं और डेविड सोच रहे थे।”
बता दें कि गुजरात को मैच की आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 12 रन चाहिए थे, तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ के सामने राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) थे, जिन्होंने सिर्फ तीन गेंदें खेलीं और 433.33 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। तेवतिया ने कहा, “मैंने स्मिथ के खिलाफ योजना बनाई थी। आखिरी गेंद बल्ले के बीच में थी, और मुझे पता था कि यह छक्का था। उन्होंने जो पहली गेंद फेंकी थी, वह बाहर की तरफ थी, और इसलिए मुझे लगा कि आखिरी गेंद भी वहीं आने वाली है।”
ये भी पढ़ें..प्रियंका चोपड़ा ने किया यूक्रेन का समर्थन, वीडियो शेयर कर दुनिया के नेताओं से की यह अपील
गुजरात टाइटंस एक बहुत अच्छी तरह से संतुलित टीम की तरह दिखती है और उनके सहयोगी स्टाफ में कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं जैसे भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा मुख्य कोच के रूप में हैं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन बल्लेबाजी कोच के रूप में हैं और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर विक्रम सोलंकी को क्रिकेट संचालन निदेशक नियुक्त किया गया है। तेवतिया ने कहा, “कर्मचारी यहां वास्तव में अच्छे हैं। वे हमें कड़ी मेहनत करने के लिए कहते हैं।”
बता दें कि इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। पंजाब की तरफ से लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। वहीं, शिखर धवन ने 35, जितेश शर्मा ने 23 व राहुल चाहर ने नाबाद 22 और अर्शदीप सिंह ने नाबाद 10 रन बनाए। गुजरात की तरफ से राशिद खान ने तीन दर्शन नालकंडे ने 2 व मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और लॉकी फर्ग्यूसन ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में गुजरात ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल तेवतिया के छक्के की बदौलत 4 विकेट पर 190 रन बनाकर जीत हासिल की। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 96, साई सुदर्शन ने 35, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 और राहुल तेवतिया ने 3 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए। पंजाब की तरफ से कागिसो रबाडा ने 2 और राहुल चाहर ने 1 विकेट लिया। लगातार तीन मैच जीतने के बाद गुजरात टाइटंस तीन मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और अब उनका सामना सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)