पुणेः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 53वें मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG vs KKR) को 75 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। लखनऊ के पास अब गुजरात के बराबर ही 11 मैचों में आठ जीत हो गई हैं। हालांकि नेट रन रेट के मामले में वो हार्दिक पांड्या की टीम से काफी आगे हैं। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल से बाहर होने की कगार पर आ गई है। लखनऊ से मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा, जब मोहसिन खान ने बाबा अपराजित को खाता भी नहीं खोलने दिया।
ये भी पढ़ें..नेपाल में दो दिन में मुंबई के दो पर्वतारोहियों की मौत, लगातार उठ रहे सवाल
इसके बाद चौथे ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई। छठे ओवर में एरोन फिंच को जेसन होल्डर ने पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले के छह ओवर में कोलकाता के 25 रन बने और 3 विकेट गिरे। सातवें ओवर में आवेश खान ने नितिश राणा को आउट कर दिया। फिर 12 वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर रिंकू सिंह भी सस्ते में आउट हुए। हालांकि एक छोर पर आंद्रे रसेल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जरूर बल्लेबाजी की, लेकिन आवेश खान ने उन्हें फंसा लिया।
हालांकि रसल ने 19 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। आवेश ने इसके बाद अनुकूल रॉय को भी आउट कर दिया। 15वें ओवर में जेसन होल्डर ने सुनील नरेन और टिम साउदी को आउट किया। हर्षित राणा रन आउट हुए। इस तरह कोलकाता की पूरी टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। लखनऊ के लिए आवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान, दुष्मंता चमीरा और रवि विश्नोई को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ (LSG vs KKR) ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए। लखनऊ की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। कप्तान केएल राहुल पहले ही ओवर में रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्विंटन डीकॉक ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 71 रनों की साझेदारी की। इस बीच डीकॉक ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। फिर 8वें ओवर में सुनील नरेन ने डीकॉक को पवेलियन भेजा। डीकॉक ने 50 रन बनाए।
दीपक हुड्डा ताबड़तोड़ रन बनाने के चक्कर में आंद्रे रसेल का शिकार बने। हुड्डा ने 27 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। इसके बाद क्रुणाल पांड्या 25, मार्कस स्टॉयनिस 28 और जेसन होल्डन ने 13 रन बनाए। जबकि आयुष बडोनी 15 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता के लिए आंद्रे रसल ने दो विकेट लिए, जबकि टिम साउदी, शिवम मावी और सुनील नारायणा के एक-एक विकेट मिला।
IPL प्वाइंट्स टेबल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)