Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलटी-20 सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने राहुल, कोहली...

टी-20 सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने राहुल, कोहली को छोड़ा पीछे

मुंबईः लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल सबसे तेज 6000 टी 20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। राहुल (KL Rahul) ने यह उपलब्धि मंगलवार को यहां मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान हासिल की। कप्तान केएल राहुल ने इस मुकाबले में 24 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान राहुल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए।

ये भी पढ़ें..राजस्थान में दर्दनाक हादसाः एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

राहुल (KL Rahul) ने कोहली के 184 पारियों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 138.18 की स्ट्राइक रेट से 179 पारियों में 6000 रनों के आंकड़े को छुआ। राहुल टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 52 पारियों में 142.49 के स्ट्राइक रेट से 1831 रन बनाए हैं। वह उस सूची में केवल कोहली (3296) और रोहित (3313) से पीछे हैं।

राहुल अब ऑल टाइम लिस्ट में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल (162 पारियों) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (165) से पीछे हैं। इसके अलावा राहुल आईपीएल 2022 के उन दो बल्लेबाजों में से एक हैं, जो शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। राहुल से पहले राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर आईपीएल 2022 में दो शतक लगा चुके हैं।

मैच की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस की 96 रनों की पारी और जोश हेजलवुड की चार विकेट की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया। लखनऊ की टीम रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने अगले आईपीएल 2022 मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें