Home खेल IPL 2022: KKR vs MI रोमांचक मैच के बाद एक्शन, बुमराह और...

IPL 2022: KKR vs MI रोमांचक मैच के बाद एक्शन, बुमराह और राणा पर हुई बड़ी कार्रवाई

मुंबईः मुंबई इंडियंस (एमआई) के जसप्रीत बुमराह और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नीतीश राणा को बुधवार के मैच में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में फटकार लगाई गई है और जुर्माना लगाया गया है। दरअसल मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और केकेआर के बल्लेबाज नीतीश राणा को पुणे के IPL 2022 की आचार संहिता तोड़ने का दोषी पाया गया है। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

ये भी पढ़ें..अक्षय तृतीया को खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, तीर्थ पुरोहितों ने निकाला शुभ मुहूर्त

BCCI की IPL गवर्निंग काउंसिल ने अपने एक बयान में कहा, ‘केकेार के बल्लेबाज नीतीश राणा को पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है और साथ ही मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। आईपीएल के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “राणा और जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल आचार संहिता के पहले स्तर के अपराध को स्वीकार कर लिया है।” बता दें कि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया था।

मुंबई को पहली जीत का इंतजार

मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अभी एक भी मैच नहीं जीत पाई है। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर की टीम ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 56 रन बनाकर केकेआर को जीत दिलाई। अब केकेआर की टीम 4 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर अंकतालिका में टॉप पर आ गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version