Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL 2022 : हार के बाद दिल्ली को बड़ा झटका, ऋषभ पंत...

IPL 2022 : हार के बाद दिल्ली को बड़ा झटका, ऋषभ पंत को हुआ लाखों का नुकसान

मुंबईः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मिली हार के बाद एक और झटका लगा है। धीमी ओवर गति के कारण दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। IPL की ओर से जारी बयान में कहा गया, “लखनऊ के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पर जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”

ये भी पढ़ें..शिवसेना नेता यशवंत जाधव के खिलाफ आयकर की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ के फ्लैट समेत 41 संपत्तियां जब्त

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 149 रन बनाए। दिल्ली (Delhi Capitals) की तरफ से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 34 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 61 रन बनाए, जबकि कप्तान रिषभ पंत ने 36 गेंदों पर नाबाद 39 और सरफराज खान ने 28 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने 2 और कृष्णप्पा गौथम ने 1 विकेट लिया।

जवाब में लखनऊ ने 19.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 80, कप्तान केएल राहुल ने 24 व क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 19 और आयुष बडोनी ने नाबाद 10 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 2, ललित यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें