Home अन्य क्राइम IPL सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 घंटे में 96...

IPL सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 घंटे में 96 सटोरिए गिरफ्तार

रायपुरः IPL मैच के शुरू होते ही सट्टा बाजार गर्म (IPL bookies) होने लगा है, और सटोरी भी डिजीटल तरीके से मैच में पैसे लगा रहे है। वही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर सट्टेबाजों को बड़ा झटका दिया है। IPL की आड़ में सट्टा खिलाने वालों (IPL bookies) के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। बीते 48 घंटों में पुलिस ने यहां 96 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 10 लाख रुपये नकदी के अलावा मोबाइल व उपकरण बरामद किए गए हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सट्टा का कारोबार किस तरह फैल चुका था।

ये भी पढ़ें..बिहारी बाबू के जरिये आसनसोल में पहली जीत दर्ज करने को बेताब तृणमूल

उधर छत्तीसगढ़ में IPL सट्टा (IPL bookies) लगाने की बात सामने आने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने पिछले 48 घंटे में ही क्रिकेट के ऑफलाइन व ऑनलाइन सट्टे में कुल 96 सटोरियों को गिरफ्तार कर 10 लाख रूपए से अधिक राशि एवं सट्टे मे प्रयुक्त कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि जब्त किए हैं। बताया गया है कि पुलिस द्वारा रायपुर रेंज में 15 प्रकरणों में 17 सटोरियों, दुर्ग रेंज में 8 प्रकरणों में 15 सटोरियों, बिलासपुर रेंज में 28 प्रकरणों में 38 सटोरियों, सरगुजा रेंज में 5 प्रकरणों में 5 सटोरियों एवं बस्तर रेंज में 13 प्रकरणों में 21 सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है।

रायपुर पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही आईपीएल का सट्टा (IPL bookies) खिलाते हुए 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनसे 69 मोबाइल और सात लैपटाप जब्त किए थे। इन सटोरियों से पुलिस ने लाखों रूपए की सट्टापट्टी जब्त की थी। मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर अमल करते हुए प्रदेश में आईपीएल पर सट्टा खिलाने को लेकर पुलिस सभी जिलों में सटोरियों पर नजर रखे हुए है और शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई भी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version