IPL 2021: कप्तान के रूप में आखिरी मैच, कोहली ने भावुक पोस्ट कर प्रशंसकों से कही ये बातें…

कोहली

नई दिल्लीः केकेआर के खिलाफ नॉक-आउट मैच हारने के बाद सोमवार को फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में विराट कोहली का सफर भी समाप्त हो गया। कोहली करीब नौ वर्षो से आरसीबी के कप्तान थे। विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए बतौर कप्तान आखिरी मैच सोमवार को कोलकाता के खिलाफ खेला। हालांकि इस मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। कप्तान कोहली ने 33 गेंद में 39 रन की पारी खेली, जो टीम के लिए पर्याप्त नहीं था। । कप्तान से रुप में अपने आखिरी मैच के बाद कोहली को आरसीबी के प्रशंसकों, प्रबंधन और सहायक कर्मचारियों को एक विशेष संदेश भेजने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

ये भी पढ़ें..खुद को ”चैंपियन ऑफ दलित राइट” के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे हैं राहुल-प्रियंका : भाजपा

कोहली ने ट्वीट कर कहा, “यह परिणाम हम नहीं चाहते थे, लेकिन मुझे पूरे टूर्नामेंट में लड़कों द्वारा दिखाए गए चरित्र पर बहुत गर्व है। हमारे लिए एक निराशाजनक अंत रहा, लेकिन हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं। सभी प्रशंसकों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को आपके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद।” उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैने टीम में ऐसा कल्चर तैयार करने की कोशिश की है जिसमें युवा आकर आक्रामक खेल दिखा सकें । मैने भारतीय टीम के लिये भी यही करने की कोशिश की है । मैं इतना ही कहूंगा कि मैने अपना 120 प्रतिशत टीम को दिया और बतौर खिलाड़ी इसके बाद भी देता रहूंगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब अगले तीन साल के लिये नये सिरे से टीम बनाने का समय है । मैं आरसीबी के लिये ही खेलूंगा । मेरे लिये वफादारी बहुत मायने रखती है और इस टीम के साथ मेरा जुड़ाव आईपीएल में मेरे आखिरी दिन तक रहेगा ।’’ केकेआर के हाथों करीबी हार के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ बीच के ओवरों में उनके स्पिनरों ने दबदबा बनाया और विकेट लेते रहे । हमने शुरूआत अच्छी की लेकिन उसे कायम नहीं रख सके । हमारी खराब बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी उम्दा गेंदबाजी का मामला था ।’’

कोहली ने कहा,‘‘ हमने आखिर तक कोशिश की लेकिन बल्लेबाजी में 15 रन पीछे रह गए और गेंदबाजी में कुछ बड़े ओवर से चूक गए । सुनील नारायण ने आज दिखा दिया कि वह आईपीएल में लगातार विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से क्यो हैं । नारायण, शाकिब और वरूण तीनों ने शानदार गेंदबाजी की और हमारे बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं सके ।’’

2016 में बने RCB के कप्तान

बता दें कि केकेआर के खिलाफ नॉक-आउट मैच हारने के बाद सोमवार को फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में विराट कोहली का सफर समाप्त हो गया। दरअसल आईपीएल 2021 का यूएई चरण जब फिर से शुरू हुआ, तो कोहली ने घोषणा कर दी थी कि वह चल रहे संस्करण के बाद फ्रैंचाइज़ी के कप्तानी पद से इस्तीफा दे देंगे। कोहली 2013 में रॉयल चैलेंजर्स के नियमित कप्तान बनाए गए थे और 2008 में आईपीएल की स्थापना के बाद से वह एक खिलाड़ी के रूप में फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। विराट कोहली के नेतृत्व में, आरसीबी 2016 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी और उसी संस्करण में कोहली ने एक सीज़न में एक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन थे। कोहली आगामी टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)