नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट (Global Market) में दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। आज की तेजी के कारण sensex एक बार फिर 62,000 अंक के स्तर के ऊपर बंद हुआ। हालांकि इसके बाद भी शुक्रवार को एक दिन में निवेशकों को 27 हजार करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.20% और निफ्टी 0.10% की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में FMCG, बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में मजबूती रही। जबकि मेटल, यूटिलिटी, पावर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह कमोडिटी, टेलीकॉम और सर्विसेज सेक्टर में भी आज आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना रहा।
बिकवाली के दबाव से हुआ नुकसान –
आज सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त (Sensex, Nifty rise marginally) जरूर दर्ज की गई, लेकिन बिकवाली का दबाव अधिक होने की वजह से शेयर मार्केट (stock exchange) के निवेशकों को करीब 27 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market capitalization) आज के कारोबार के बाद घट कर 277.70 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market capitalization) 277.97 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह शुक्रवार के कारोबार से निवेशकों को करीब 27 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
sensex में 123.38 अंक की मजबूती –
BSE के Sensex ने आज 46.83 अंक गिरकर 61,857.69 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 326.37 अंक लुढ़क कर 61,578.15 अंक पर पहुंच गया। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार में खरीदार हावी हो गए, जिससे Sensex की रफ्तार में तेजी दर्ज की गई। दिनभर के बाद sensex 123.38 अंकों में उछाल के साथ 62,027.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
हरे निशान पर बंद हुआ Nifty –
सेंसेक्स की तरह ही NSE का Nifty आज 23.25 अंक गिरकर 18,273.75 अंक के स्तर पर खुला। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 102.45 अंक लुढ़क कर 18,194.55 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने थोड़ी देर में ही Nifty को हरे निशान में पहुंचा दिया। दिनभर के कारोबार के बाद ये सूचकांक 18,314.80 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें..Twitter CEO: जानें कौन हैं लिंडा याकारिनो? जो बनने जा रही ट्विटर की
टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल –
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स 6.49%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.97%, इंडसइंड बैंक 1.79%, एक्सिस बैंक (Axis Bank) 1.64% और हिंदुस्तान युनिलीवर (Hindustan Unilever) 1.20% की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.83%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) 2.86%, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.74%, एनटीपीसी 2.56% और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) 1.69% की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)