Uncategorized Featured बिजनेस

मेदांता के शेयरों की मजबूत लिस्टिंग से निवेशक खुश, NSA पर 19.35 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 401 रुपये पर

medanta

नई दिल्लीः शेयर बाजार में बुधवार को ग्लोबल हेल्थ के शेयरों ने मजबूत लिस्टिंग करके अपने निवेशकों को खुश कर दिया। मेदांता के नाम से अस्पताल श्रृंखला चलाने वाली इस कंपनी के शेयरों की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 18.50 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 398.15 रुपये के स्तर पर लिस्टिंग हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस कंपनी के शेयर 19.35 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 401 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 336 रुपये था। आज ही शेयर बाजार में बीकाजी फूड्स के शेयरों की भी लिस्टिंग हुई। बीकाजी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 7.05 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 321.15 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 7.60 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 322.80 रुपये के स्तर पर हुई।

बीकाजी फूड्स के आईपीओ का इश्यू प्राइस 300 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 7 नवंबर को बंद हुआ था। मेदांता के नाम से हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ 3 नवंबर को खुल कर 7 नवंबर को बंद हुआ था। इस दौरान संस्थागत निवेशकों ने इस आईपीओ को हाथों हाथ लिया। जिसके कारण ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ 9.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि, खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व शेयरों का पूरा हिस्सा सब्सक्राइब नहीं हो सका था। इसलिए खुदरा निवेशकों को आवेदन पर 44 शेयरों का लॉट आवंटित किया गया। ग्लोबल हेल्थ द्वारा संचालित मेदांता हॉस्पिटल की गिनती देश के प्रमुख मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में होती है। इस हॉस्पिटल चेन को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून 2022) में 58.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

ये भी पढ़ें..Etawah: महिला टीचर पर ताड़तोड़ फायरिंग करने के बाद युवक ने...

इसके पहले की तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2022 की अवधि में कंपनी ने 196.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। दूसरी ओर, 3 नवंबर को खुले बीकाजी फूड्स का आईपीओ 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने अपने लिए निर्धारित कोटे से 80.63 गुना अधिक सब्सक्राइब किया था। इसी तरह खुदरा निवेशकों ने भी अपने लिए रिजर्व कोटे से 4.77 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों के हर वर्ग से जबरदस्त सपोर्ट मिला था। इसके बावजूद आज लिस्टिंग के वक्त बीकाजी फूड्स के शेयर मामूली प्रीमियम के साथ ही बीएसई और एनएसई में लिस्ट हो सके।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…