Home राजनीति बघेल बोले- विपक्ष की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसी का दुरुपयोग...

बघेल बोले- विपक्ष की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। बघेल ने सोमवार को दिल्ली में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भाजपा शासित राज्यों में एक भी भाजपा नेता के खिलाफ कोई आपराधिक केस बीते आठ वर्षों में दर्ज नहीं किया गया है। वहीं विपक्षी नेताओं पर कश्मीर से केरल तक केस दर्ज कर परेशान किया जा रहा है।

बघेल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरकार बेवजह परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है, बेजोरगारी बढ़ रही है, देश में आए दिन दंगे हो रहे हैं। इन मुद्दों पर मोदी सरकार का ध्यान नहीं है। लेकिन सच के लिए आवाज उठाने वाले लोगों पर केन्द्र सरकार जांच एजेंसियों के माध्यम से परेशान करा रही है।

यह भी पढ़ेंः-नूपुर शर्मा मामले पर सीएम नीतीश बोले-जब कार्रवाई हो गई तो…

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने आज अपने दफ्तर तलब कर पूछताछ की। इस बात से खफा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता देशभर में सत्याग्रह यात्रा निकाल रहे हैं। सीएम बघेल आज इसी यात्री मे शामिल होने दिल्ली आए थे। यहां बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version