नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच की निगरानी के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस राकेश कुमार जैन की नियुक्ति की है। इसके साथ ही विशेष जांच दल (एसआइटी) का पुनर्गठन भी किया गया है। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों एसबी शिरोडकर, प्रीतिंद्र सिंह और पद्मजा चौहान को भी नियुक्त किया गया है।
कोर्ट ने कहा कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद इस मामले की अगली सुनवाई होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के जांच की निगरानी के लिए पूर्व जज की नियुक्ति पर सहमति जताई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जिस जज को नियुक्त करना है उससे पहले उसकी सहमति लेने के लिए एक और दिन का समय चाहिए।
यह भी पढ़ें-श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए 2 लोगों के परिवार ने पुलिस के बयान को गलत बताया
उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में दर्ज एफआईआर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को आरोपित किया गया है। आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उसकी गाड़ी से कुचलकर चार लोगों की मौत हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)