Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़LIC IPO: बीमाकर्मियों ने हड़ताल कर जताया विरोध, बोले-हो रहा घोटाला

LIC IPO: बीमाकर्मियों ने हड़ताल कर जताया विरोध, बोले-हो रहा घोटाला

LIC-Raipur


रायपुर: एलआईसी (LIC) का आईपीओ (सार्वजनिक प्रस्ताव) बिक्री हेतु जारी किये जाने के विरोध में बुधवार को देशभर में लाखों बीमाकर्मियों (insurer) ने भोजनावकाश के पूर्व दो घंटे की सफल बहिर्गमन हड़ताल कर इसके खिलाफ तीव्र प्रतिवाद का इजहार किया। ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के आह्वान पर बीमाकर्मी (insurer) अपना कार्य रोककर कार्यालयों से बाहर निकल आये तथा गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शनों व सभाओं का आयोजन किया।

रायपुर में पंडरी स्थित मंडल कार्यालय में मुख्य हड़ताली सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष काम. बी. सान्याल ने कहा कि इस आईपीओ के माध्यम से 50 हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा का घोटाला किया जा रहा है। एक ओर मिलीमैन एक्चुरियल फर्म द्वारा संस्थान की एम्बडेड वैल्यू को बहुत कम आँका गया है। दूसरी ओर एलआईसी के प्रति शेयर मूल्य का निर्धारण करते वक्त मात्र 1.1 गुणन कारक का उपयोग किया गया है जो भारत में सूचीबद्ध अन्य जीवन बीमा कंपनियों के गुणन कारक 2.5 से 4 की तुलना में बहुत कम है। स्पष्ट है कि जिस शेयर का मूल्य 2800 से 3400 रुपयों के मध्य निर्धारित होना था उसे मात्र 906 से 950 की प्राइज रेंज में बिक्री हेतु जारी कर 50 हजार करोड़ रुपयों का स्पष्ट घोटाला किया गया है।

ये भी पढ़ें..इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान, विलियमसन समेत तीन…


सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव धर्मराज महापात्र ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों एवं वित्त विशेषज्ञों ने एलआईसी की एम्बडेड वैल्यू एवं प्रति शेयर मूल्य निर्धारण के आंकलन को चुनौती दी है। सरकार हड़बड़ी में यह कदम उठा रही है तथा अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों की तरह एलआईसी को भी औने पौने दामों में बेच देने की हठधर्मिता कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नव उदारवादी नीतियों को तेजी से थोपने के क्रम में भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता की प्रतीक एलआईसी को भी बेचना आरंभ कर चुकी है।

बीमाकर्मियो ने विगत तीन दशकों से अपने संघर्षो के माध्यम से एलआईसी में निजीकरण को रोक कर रखा था। आज इसका आईपीओ जारी होने के बाद एक नये संघर्ष का सूत्रपात हो रहा है। हम इस देश की मेहनतकश जनता के साथ मिलकर एलआईसी व आम बीमा निगम के सार्वजनिक चरित्र की रक्षा हेतु संकल्पित है। सभा को आरडीआईईयू की ओर से अनुसूईया ठाकुर एवं राजेश पराते ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के इस निर्णय को राष्ट्रीय हितों पर कुठाराघात निरूपित किया। इस सभा को एक्टू के राज्य सचिव काम बृजेन्द्र तिवारी, सी टू के राज्य सचिव का एम के नंदी, एम पी एम एस आर यू के का हेमंत परमार एवं एफएमआरएआई के विभास पटौन्दी ने संबोधित करते हुए हड़ताली बीमाकर्मियो के साथ एकजुटता व्यक्त की। इसी प्रकार की सभाएं रायपुर की अन्य शाखा कार्यालयों रायपुर-1, रायपुर-2, रायपुर-3, सीएबी रायपुर सहित धमतरी, कांकेर, जगदलपुर, दंतेवाडा, महासमुंद, सराईपाली, भिलाई-1, भिलाई-2, सी ए बी भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और दल्ली राजहरा शाखा कार्यालयों में भी संपन्न हुई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें