भिवानी: एचपीएससी पेपर लीक मामले के आरोपी परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त करने, अघोषित परीक्षा परिणामों को जल्द जारी करने, सीबीसीएस व्यवस्था को बंद करने सहित अन्य छात्र हितों के मुद्दों को लेकर बुधवार को इनसो पदाधिकारियों ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के उपकुलपति को एवं उपकुलपति के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि तीन दिन में उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो इनसो प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी।
वीसी को ज्ञापन सौंपते हुए इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि सीबीएलयू किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चाओं का विषय बना रहता है। कभी परीक्षा परिणाम घोषित ना करने को लेकर तो कभी किसी मुद्दे को लेकर। अब सीबीएलयू सभी हदों को पार करते हुए भ्रष्टाचार के मामले में भी नाम कमा रहा है। जिसकी जांच के लिए विजिलेंस टीम भी सीबीएलयू पहुंची थी, जिससे विश्वविद्यालय की साख पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ करते हुए कई परीक्षाओं के परिणाम तक जारी नहीं किए गए है, जिसके चलते भी विद्यार्थियों में रोष बना हुआ है।
यह भी पढ़ेंः-यूपीटीईटी पेपर लीक मामलाः अब तक 34 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
सेठी धनाना ने कहा कि सीबीएलयू ने विद्यार्थियों को परेशान करने के लिए विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू किया है, जिसके लिए ना तो सीबीएलयू के विद्यार्थी तैयार है और ना ही अध्यापकगण। ज्ञापन के माध्यम से सेठी धनाना ने कहा कि एचपीएससी पेपर लीक के आरोपी परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त किया जाए तथा योग्य व्यक्ति को परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया जाए, अघोषित परीक्षा परीक्षाण जारी किए जाए जिससे विद्यार्थियों को थोड़ी राहत मिल सकें तथा छात्र हित को देखते हुए सीबीसीएस व्यवस्था अभी बंद की जाए, क्योंकि सीबीसीएस के लिए अभी तक ना तो सीबीएलयू तैयार है और ना ही विद्यार्थी। इनसो ने सीबीएलयू प्रशासन को तीन दिन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि तीन दिन में उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो इनसो प्रदेश के प्रत्येक विश्वविद्यालय में आंदोलन करेगा, जिसकी शुरूआत सीबीएलयू से होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)