प्रदेश उत्तर प्रदेश

बोरवेल से सकुशल निकाया गया मासूम, एसडीआरएफ-पुलिस ने मिलकर चलाया ऑपरेशन

child

लखनऊः उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे पांच साल के मासूम को आखिरकर बचा लिया गया। बच्चे की स्वास्थ्य की जांच के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है। एसडीआरएफ ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्चे को सकुशल बोरवेल से बाहर निकाला।

उल्लेखनीय है कि आगरा ग्रामीण के फतेहाबाद के निबोहरा थाना क्षेत्र के धरियाई गांव में छोटेलाल के घर के सामने ही खेतों की सिंचाई के लिए बनाया गया सबमर्सिवल खराब हो गया था। दो दिन पहले इसमें से पाइप खिंचवाकर इसे छोड़ दिया गया था। जिसके बाद सोमवार को खेलते समय पांच साल का बच्चा शिवा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया।

यह भी पढ़ेंःसुशांत की पहली बरसी पर भावुक हुईं रिया, बोली- मैं हर जगह तुम्हें ढूंढ़ती हूं

बच्चे के बोरवेल में गिरने के गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एक ग्रामीण के मुताबिक बोरवेल में एक रस्सी डाली थी जिसे बच्चे ने उसे पकड़ा था और वह हमारे सवालों का जवाब दे रहा था। अनुमंडल दंडाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शिव को ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई गयी थी। जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा दल मौके पर मौजूद थे, साथ ही वहां भारी भीड़ जमा थी।