Home देश महंगाई का बड़ा झटका! 5 रुपए प्रति लीटर बढ़े दूध के दाम,...

महंगाई का बड़ा झटका! 5 रुपए प्रति लीटर बढ़े दूध के दाम, आज से लागू होंगी कीमतें

गुवाहाटीः सब्जियों, दालों और अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से जहां एक तरह आम आदमी की हालत पहले ही खस्ताहाल है तो वहीं दूध के दाम बढ़ने उन पर दोगुना भार पड़ने वाला है। 1 जुलाई से दूध के दाम (Milk price) में प्रति लीटर 5 रुपए की बढ़ोत्तरी होने जा रही है। इससे लोग चिंतत नजर आ रहे हैं। बता दें कि ग्रेटर गुवाहाटी गोपालक संस्था ने 01 जुलाई से दूध की कीमत 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। यह जानकारी गोपालक संस्था ने शनिवार को दी। ग्रेटर गुवाहाटी के गाय पालकों ने कहा कि चारा, दवा, खीर (भूसा) आदि की कीमतें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। जिसके कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल 1 अगस्त से गुवाहाटी में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। बेलगाम महंगाई को देखते हुए हमें न चाहते हुए भी 10 महीने बाद फिर से दूध की कीमत 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा है।

बाजार जाकर बेचना पड़ा दूध

जानकारी के मुताबिक गोपालक 2022 में खूंटी (अपना घर) से पहले 50 रुपये में दूध बेचते थे। पिछले साल दूध की कीमत में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों को बाजार में 60 रुपये प्रति लीटर दूध मिल रहा था। गोपालक आज से दूध व्यापारियों को 53 रुपये की जगह 58 रुपये प्रति लीटर देंगे। ग्रेटर गुवाहाटी गोपालक संस्था द्वारा दूध की कीमत 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने के बाद शनिवार को ग्रेटर गुवाहाटी मिल्क ट्रेडर्स एसोसिएशन गोपालकों का दूध लेने नहीं आया। जिसके बाद गोपालको खुद शनिवार की सुबह और शाम गुवाहाटी बाजार में गए और 60 से 65 रुपये प्रति लीटर दूध बेचा।

परेशान उपभोक्ताओं ने प्रशासन पर लगाए आरोप

दूध के दाम बढ़ाने के फैसले पर उपभोक्ताओं का कहना है कि अब तक दूध व्यापारी ग्वालों से 53 रुपये प्रति लीटर दूध खरीदकर 10 रुपये प्रति लीटर का मुनाफा कमा रहे थे। जिला प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है। गोपालक एवं दुग्ध व्यवसाय संगठन जब चाहें तब दूध के दाम बढ़ा देते हैं। इस पर जिला प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो जल्द ही दूध 100 रुपये प्रति लीटर खरीदना पड़ेगा। दूध के दाम बढ़ाने से पहले ग्रेटर गुवाहाटी गोपालक संस्था और ग्रेटर गुवाहाटी मिल्क ट्रेडर्स एसोसिएशन को हर साल खुद दाम बढ़ाने के बजाय जिला उपायुक्त के साथ बैठक कर दाम बढ़ाना चाहिए। इससे आम जनता की जेब पर बहुत बुरा असर पड़ता है।

यह भी पढ़ेंः-Pakistan: सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, छह आतंकियों को मार गिराया

उपभोक्ताओं का कहना है कि अन्य राज्यों की तुलना में गुवाहाटी में दूध की कीमत काफी अधिक है। मालूम हो कि 2020 में ग्रेटर गुवाहाटी गोपालक संस्था ने दूध की कीमत में 2 रुपये की बढ़ोतरी की थी। जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं, जिला प्रशासन को दूध के दामों पर अंकुश लगाना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version