IND-W vs PAK-W, Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप ए के मैच में पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 108 रन पर ही सिमट गई। जबकि भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर महज 14.1 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भी 31 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली।
IND W vs PAK W Highlights: मंधाना ने रचा इतिहास
इसी के साथ ही स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। अब वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इसके अलावा इस मैच में उनकी जोड़ीदार शेफाली वर्मा ने भी 29 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली हालांकि तीसरे नंबर पर हेमलता 14 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने भारत को जीत दिलाई। पाकिस्तान की ओर से सैयदा अरुब शाह ने 3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए।
IND W vs PAK W: दीप्ति की फिरकी में फंसी पाकिस्तान
इससे पहले पाकिस्तान की महिला बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी। भारत की जीत में दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। दीप्ति ने 20 रन पर 3 विकेट निकालकर पाकिस्तान की पारी को 108 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ेंः-SL vs IND: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, सूर्यकुमार को मिली टी20 की कप्तानी
दीप्ति को इसमें स्पिनर श्रेयांका पाटिल और पूजा वस्त्रकार से भी अच्छा सहयोग मिला। पाकिस्तान की ओर से निचले क्रम पर फातिमा सना ने 16 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकार और श्रेयंका पाटिल ने दो-दो विकेट लिए।
स्मृति ने तोड़ा हरमनप्रीत का बड़ा रिकॉर्ड
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 45 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाली मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। मंधाना अब भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
स्मृति मंधाना के नाम अब 137 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3,365 रन हो गए हैं। जबकि हरमनप्रीत 170 टी20 में 3349 रन बनाकर दूसरे स्थान पर आग गई हैं। इसके अलावा भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2364 रन हैं।