Indore Schools Bomb Threats: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मंगलवार सुबह दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह मेल तमिलनाडु से आया था।
Indore: स्कूलों की गई छुट्टी
इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई और बिल्डिंग खाली करा दी गई। बच्चों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ता टीम चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है। स्कूलों के बाहर अभिभावकों की भारी भीड़ है। ऐसे में एहतियात के तौर पर पुलिस भी तैनात है।
IPS-NDPS स्कूल को मिली धमकी
जानकारी के मुताबिक इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दोनों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है। दोनों स्कूलों के प्राचार्यों को तमिलनाडु से भेजे गए ईमेल में धमकी दी गई है।
जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत स्कूल को खाली करा लिया। बच्चों को घर भेज दिया गया है। एनडीपीएस में दूसरी शिफ्ट में आए बच्चों को स्कूल ग्राउंड के बाद क्लास में जाने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें बस से वापस घर भेज दिया गया।
ये भी पढ़ेंः- Gujarat: भाजपा विधायक करसन भाई सोलंकी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
स्कूल प्रशासन ने जारी किया संदेश
इस पूरी घटना को लेकर स्कूल प्रशासन ने आधिकारिक संदेश जारी किया, जिसमें लिखा है- प्रिय अभिभावकों, हमें बिल्डिंग को लेकर ईमेल से धमकियां मिली हैं। इसलिए अत्यधिक एहतियात के तौर पर हमने बिल्डिंग से सभी छात्रों को बाहर निकाल लिया है और अब नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों को स्कूल परिवहन के जरिए वापस घर भेज रहे हैं।
स्कूल परिवहन का उपयोग नहीं करने वाले अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को खुद ही ले जाएं और हम आपको परिसर से बाहर निकलने तक छात्रों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन देते हैं। कक्षा 9-12 की व्यवस्था के बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा।