गोण्डाः पड़ोसी देश नेपाल में होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर तीन दिनों के लिए भारत-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है। सील की यह कार्रवाई मंगलवार की बीती रात्रि 12 बजे से शुरु हुई है जो 13 मई की रात्रि 12 बजे तक सील रहेगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेगी। नेपाल में आगामी 13 मई को स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो। अराजक तत्व सीमा से प्रवेश न कर सके इसके लिए भारत-नेपाल बॉर्डर को सील किया गया है। नदी व बीहड़ रास्तों पर भी कड़ी चैकसी बरती जा रही है।
भारत नेपाल बॉर्डर के रास्तों पर तीसरी आंख का पहरा रहेगा। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर नेपाल सरकार के आग्रह पर दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक इसी सप्ताह संपन्न हुई थी। इसमें सुरक्षा के विभिन्न मानकों पर विधिवत चर्चा की गई। भारतीय क्षेत्र में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ देवीपाटन मंडल के तीन जनपद बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती जो नेपाल की सीमा से सटे हुए हैं। तीन जिलों को मिलाकर करीब 295 किलोमीटर की सीमा नेपाल बॉर्डर से सटी हुई है।
ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह कानून पर लगाई रोक, कहा-समीक्षा तक कोई…
पुलिस अधिकारियों ने इन जनपदों में नेपाल की सीमा से जुड़े थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग चलाने के लिए कहा गया है। इस संबंध में देवीपाटन मंडल के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि नेपाल में 13 मई को निकाय चुनाव होना है। बीते दिनों बॉर्डर के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई थी, जिसमें वहां के अधिकारियों ने चुनाव के 72 घंटे पूर्व बॉर्डर को सील करने का आग्रह किया था। इसके चलते भारत-नेपाल बॉर्डर को सील करने की कार्रवाई की गई है। हालांकि इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं चेकिंग के बाद बॉर्डर में प्रवेश कर पाएंगे। इसके अलावा आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…