जगदलपुर: राज्य शासन द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं की पेंशन राशि में वृद्धि की गई है, जो हितग्राहियों को 1 जुलाई 2023 से देय होगी। जिसके अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme) के अंतर्गत 60 से 79 वर्ष आयु वर्ग के हितग्राहियों को पूर्व की पेंशन राशि 350 रूपये के स्थान पर 500 रूपये पेंशन राशि दी जायेगी। वहीं उक्त योजना के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को 650 रुपये की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme) के तहत अब 350 रुपये के स्थान पर 500 रुपये पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार, राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत अब पेंशन राशि 350 रुपये के स्थान पर 500 रुपये प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें..कांकेर में बारिश से गंगरेल बांध का बढ़ा जलस्तर, मुरूमसिल्ली बांध को बरसात का…
कलेक्टर विजय दयाराम ने आयुक्त नगर पालिक निगम जगदलपुर, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बस्तर को 01 जुलाई 2023 से पेंशन वृद्धि की राशि (Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme) हितग्राहियों को प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही शहरी निकायों के सभी वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी ग्राम पंचायतों में पेंशन राशि में वृद्धि के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)