टोरंटोः कनाडा में रहने वाले बड़ी संख्या में रहने वाले भारतीयों को वहां की सेना में शामिल होने का बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। कनाडा के सशस्त्र बलों (सीएएफ) ने घोषणा की कि स्थायी निवासियों को अब सेवाओं में भर्ती की अनुमति दी जाएगी। सीएएफ के फैसले से कनाडा में भारतीयों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने पांच साल पहले ‘पुरानी भर्ती प्रक्रिया’ में बदलाव किये जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद अब यह फैसला लिया गया है। सीएएफ की घोषणा के मुताबिक कनाडा में 10 साल से रह रहे स्थायी निवासियों को सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी। नोवा स्कोशिया के ‘रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट’ के अनुसार इससे पहले स्थायी निवासी केवल ‘स्किलड मिलिट्री फॉरेन एप्लिकेंट’ (एसएमएस) कार्यक्रम के तहत आवेदन दे सकते थे।
ये भी पढ़ें..हिंदी-मराठी फिल्मों के दिग्गज एक्टर सुनील शेंडे का निधन, शोक में…
अब सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को कनाडा का नागरिक होना चाहिए जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो। अधिकारी पद पर भर्ती के वास्ते आवेदन देने के लिए उनके पास ग्रेड 10 या ग्रेड 12 की शिक्षा की डिग्री होनी चाहिए। यह नियम स्थायी निवासियों पर भी लागू होंगे। सीएएफ ने सितंबर में हजारों पद रिक्त होने को लेकर चिंता जाहिर की थी। इनमें से आधे पदों पर भी भर्ती करने के लिए इस साल हर महीने 5,900 सदस्यों को नियुक्त करना होगा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…