Home खेल कप्तान हरमनप्रीत के तूफानी अर्धशतक से भारत ने पहले टी20 में बांग्लादेश...

कप्तान हरमनप्रीत के तूफानी अर्धशतक से भारत ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

Indian women team beat Bangladesh by 7 wickets in first T20

ढाका: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश टीम को सात विकेट से हरा दिया है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में दो छक्कों व छह चोको  की बदौलत 54 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। दोनों टीमों के बीच दूसरा T20 मैच अब 11 जुलाई को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।

बांग्लादेश से मिले 115 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर शैफाली वर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं. शेफाली के बाद बल्लेबाजी करने आईं जेमिमा रोड्रिग्स भी कुछ खास नहीं कर सकीं. वह 11 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ पारी को संभाला व तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी निभाई। मंधाना 34 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुई।   अंत में कप्तान हरमनप्रीत ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। हरमनप्रीत 54 रन बनाकर नाबाद रहीं जबकि यास्तिका 9 रन बनाकर नाबाद रहीं।

यह भी पढ़ें-भारी बारिश से सब्जियों के दामों में 30 से 40 फीसदी का उछाल, 60 रुपये प्रति किलो पहुंचा आलू

बाग्लादेश की तरफ से सुल्ताना खातून ने 2 व मारुफा अख्तर ने एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन बनाए। टीम की ओर से शोर्ना अख्तर ने सर्वाधिक 28 रन बनाये. शोर्ना के अलावा शोभना मोस्तारी ने 23 रन, शाति रानी ने 22 रन, शमीमा सुल्ताना ने 17 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर से पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि और शेफाली वर्मा को एक-एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version