Home खेल India squad for Zimbabwe: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, शुभमन...

India squad for Zimbabwe: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, शुभमन गिल को सौंपी गई कमान

shubman-gill-captain

India squad for Zimbabwe, नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 6 जुलाई को जिम्बाब्वे और भारत के बीच खेला जाएगा। खास बात यह है कि टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है। उन्हें पहली बार भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।

युवाओं को दिया गया मौका

इस टीम में युवाओं को मौका दिया गया है। इसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नितीश रेड्डी, तुषार देशपांडे, ध्रुव जुरेल को पहली बार टी20 टीम में जगह दी गई है। गिल के साथ ही खलील अहमद, आवेश खान और रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है। जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव और ऋषभ पंत समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः-David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के T20 विश्व कप से बाहर होते ही वॉर्नर के करियर का भी हुआ अंत

6 जुलाई को खेला जाएगा पहला टी20

बता दें कि इस समय टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में शानदार लय में दिख रही है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होगी। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। जबकि, दूसरा टी20 7 जुलाई, तीसरा टी20 10 जुलाई, चौथा टी20 13 जुलाई और पांचवां व आखिरी टी20 मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेले जाएंगे।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version